कड़कड़ाती ठंड को भूलकर शराब माफिया का खेला बिगाडऩे में जुटा आबकारी विभाग

गाजियाबाद। जनपद में नववर्ष की खुमारी भले ही खत्म हो गई हो, मगर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त माफिया की जड़ खोदने और बिना लाइसेंस के शराब पार्टी करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान अभी जारी है। बाहरी राज्यों में होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम कड़कड़ाती ठंड में भी ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे डासना टोल और दुहाई टोल पर वाहनों की चेकिंग कर रही है। आबकारी विभाग की सतर्कता को देख शराब माफिया भी बाहरी राज्यों में शराब बेचने से बच रहे है। ठंड आते ही शराब माफिया भी कोहरे का फायदा उठाकर बाहरी राज्यों में शराब तस्करी करते है, क्योंकि ठंड अधिक होने से हाईवे व ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर पुलिस की चेकिंग कम होती है। जिसका फायदा उठाने के लिए शराब माफिया हर संभव मदद करते है। लेकिन गाजियाबाद में आबकारी विभाग की सतर्कता को देख कर शराब माफिया भी अब अपने कदम पीछे हटाने को मजबूर है। ठंड हो या फिर गर्मी आबकारी विभाग की टीम अपने एक ही उद्देश्य के साथ वाहनों की चेकिंग और शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश देती है। अवैध शराब के सेवन से लोगों को बचाकर अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों को सलाखों के पीछे भेज सकें।

जिसके लिए आबकारी विभाग की टीमें तीन शिफ्टों में पहरा दे रही है। इसके अलावा आबकारी विभाग की टीम बिना लाइसेंस के शराब पार्टी करने वाले रेस्टोरेंट, बार, होटल व रेस्टोरेंट पर भी नियमित चेकिंग कर रही है। जिससे बिना लाइसेंस के शराब पार्टी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकें। इन सबके बीच शराब की दुकानों पर भी लगातार निरीक्षण कर रही है। जिससे शराब पर होने वाली ओवर रेटिंग को रोका जा सकें। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों तस्कर दिन में मजदूरी और रात शराब तस्करी का कारोबार करते थे। जो कि दिन में ही लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब खरीदकर एकत्रित कर लेते थे और दुकान बंद होने के बाद उक्त शराब को महंगे दामों में बेचते थे।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जनपद में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम लगातार हाईवे व ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे टोल टैक्स पर वाहनों की चेकिंग कर रही है। रविवार रात व सोमवार को आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, हिम्मत सिंह, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, राकेश त्रिपाठी, मनोज शर्मा, अनुज वर्मा एवं अभय दीप सिंह की टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। सिल्वर स्पून वसुंधरा, थ्री जी सेलिब्रेशन इन्दिरापुरम, द फूड वर्कशॉप राज नगर, द ब्लैक हाउस वसुंधरा, डी. डब्ल्यू क्लब दुबई मॉल एंड हैबिटेट सेंटर इंदिरापुरम स्थित बार अनुज्ञापनों/ओकेजनल बार अनुज्ञापनों/ रेस्टोरेंट की चेकिंग की गई।

सभी रेस्टोरेंट/ओकेजनल बार/ रेस्टोरेंट बार संचालकों  को उनके परिसर में अन्य प्रांत की शराब मिलने और बिना लाइसेंस के शराब पिलाए जाने की स्थिति में कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। साथ ही टीम द्वारा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे डासना एवं दुहाई टोल प्लाजा पर भी वाहनों की चेकिंग की गई। वाहनों को रोक कर चेकिंग के साथ-साथ उन्हें अवैध शराब के खिलाफ जागरुक भी किया गया। हिदायत भी दी गई कि बाहरी राज्यों की शराब भले ही सस्ती हो, मगर अगर वाहन में बाहरी राज्यों की शराब मिली तो गाड़ी तो सीज होगी ही साथ ही जेल भी भेजा जाएगा। इसके अलावा शराब की दुकानों पर भी गोपनीय टेस्ट परचेजिंग करने के साथ-साथ निरीक्षण भी किया गया। विक्रेताओं को भी चेतावनी दी गई कि नियमानुसार शराब की बिक्री करें और ग्राहक से अभद्र व्यवहार न करें।

दो शराब तस्कर गिरफ्तार
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से अवैध शराब बरामद किया गया। आबकारी निरीक्षक मनोज शर्मा की टीम द्वारा रविवार देर रात थाना-खोड़ा मकनपुर अन्तर्गत टाटिया बाबा गेट के पास चेकिंग की गई। जहां पर अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे नारायण शर्मा पुत्र केशव शर्मा निवासी घंटाघर सराय नजर अली को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 60 पव्वा (12 ब.ली.) मिस इंडिया ब्रांड की देशी यूपी मार्का बरामद किया गया। वहीं आबकारी निरीक्षक अभय दीप सिंह की टीम द्वारा सोमवार तड़के थाना नन्दग्राम अंतर्गत नूर नगर, नई बस्ती, सिक्रोड, सिहानी, सेवा नगर आदि स्थानों पर दबिश दी गई।

दबिश के दौरान नंदग्राम में परशुराम चौक के पास अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे लोकेश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी सिहानी रोड नंदग्राम को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 15 पौवे रॉयल स्टैग (180 एमएल) विदेशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़े गए तस्कर दिन में मजदूरी और रात में शराब की तस्करी करते थे। दिन में ही लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब खरीदकर उसे रख लेते थे। दुकान बंद होने के बाद और खुलने से पहले उक्त शराब को महंगे दामों में बेचते थे। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। साथ ही आबकारी निरीक्षकों को भी शराब की दुकान के आसपास खुली अन्य दुकानों पर भी चेकिंग करने के निर्देश दिए गए है। जिससे अवैध शराब की तस्करी को रोका जा सकें।