सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर। मंगलवार को जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, हापुड़ के तत्वाधान में जे०एम०एस० ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ० आयुष सिंघल, सचिव डॉ० रोहन सिंघल, महानिदेशक प्रो० (डॉ०) सुभाष गौतम ने जनपद बुलंदशहर में मीडिया प्रभारीयों के साथ की प्रेस वार्ता।
महानिदेशक (डॉ०) सुभाष गौतम ने बताया कि जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स्, हापुड़ पिछले 14 वर्षों से मेधावी छात्र-छात्राओं का अपने संस्थान में सम्मान समारोह आयोजित करता चला आ रहा है। तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप भी प्रदान करता है। यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ० आयुष सिंघल ने बताया कि संस्थान के द्वारा (बैचलर नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट) बी०नेट का आयोजन प्रत्येक वर्ष कराया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य बी०नेट के आधार पर मेधावी छात्र/छात्राओं का चयन करना होता है तदोपरांत चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए संस्थान में सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है।
संस्थान के सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि बी०नेट 2024 के आधार पर जनपद बुलंदशहर के छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह 28 मार्च को प्रातः 10:00 बजे जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, हापुड़ के सभागार में आयोजित किया जाएगा जिसमें जनपद बुलंदशहर के अधिकतर पू०पी० बोर्ड के इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।
संस्थान के डायरेक्टर जनरल (डॉ०) सुभाष गौतम ने जानकारी देते हुए कहा कि बुलंदशहर जनपद के सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, हापुड़ में संचालित कोर्स जैसे बी०टेक०, बी०सी०ए०, बी०बी०ए०, बी०फार्म०, पॉलिटेक्निक, डी० फॉर्म०, बी०एस०सी०, बी०एस०सी० (बायो०/ मैथ), बी०ए०, बी०कॉम०, एम०बी०ए० तथा एम०सी०ए० आदि प्रोग्राम में दाखिला पाकर अपना करियर बना सकते हैं।संस्थान का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से ग्रामीण अचल से जुड़े हुए एवं यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उच्च शिक्षा प्रदान कर प्रोफेशनल व टेक्निकल स्किल्स में भविष्य के लिए दक्ष बनाना है।
अंत में संस्थान के फाउंडर चेयरमैन राकेश सिंघल ने कहा कि प्रबंध तंत्र के कुशल प्रबंधन में एवम डायरेक्टर जनरल डॉ० सुभाष गौतम, निदेशक, प्राचार्य की देखरेख में हमारे संस्थान जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, हापुड़, भगवती इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, NH- 24, मसूरी, गाजियाबाद, बांके बिहारी डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद एवं जे०एम०एस० वर्ल्ड स्कूल हापुड़, के सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं आज हमारे संस्थान के हजारों छात्र-छात्राएं अपने ज्ञान से एवं अपनी सेवाओं से अपने-अपने संस्थानों का नाम देश के कोने- कोने में फैला रहे हैं।