गौतमबुद्ध नगर। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाई गई मुहिम में आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने सख्त रुख अख्तियार किया है। अवैध शराब के धंधे को जिले से खत्म करने के साथ अब ओवर रेटिंग कि शिकायतों पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए आबकारी अधिकारी ने अपना शिंकजा कसना शुरु कर दिया है। लाइसेंसी दुकानों पर ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेताओं पर नजर रखने के लिए आबकारी अधिकारी स्पष्ट रुप से लाइसेंसियों को सख्त निर्देश दिए है कि अब विभाग से लाइसेंस लेने से आपका काम नहीं चलेगा। यह नहीं कि कमाई के लिए विभाग से लाइसेंस ले लिया और दुकानों पर सिर्फ पेमेंट कलेक्शन के लिए जाया जा रहा है। अगर लाइसेंसी दुकानों पर विक्रेता द्वारा कोई भी लापरवाही जाती है तो अनुज्ञापी की भी इसमें जवाबदेही होगी। ओवर रेटिंग और शराब के स्टॉक में गड़बड़ी आदि मामलों में कोई भी लापरवाही पाई जाएगी तो जुर्माना तो वसूला ही जाएगा, साथ ही लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई की जा सकती है। आबकारी विभाग की छवि को धूमिल करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। शराब विक्रेताओं की हरेक कारिस्तानी के लिए विभागीय टीम अपनी निगरानी कर रही है, मगर अनुज्ञापियों को भी खुद दुकान पर विक्रेता की निगरानी करनी होगी। आबकारी विभाग की चेकिंग में अगर अनुज्ञापी अनुपस्थित पाया गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
दिवाली को लेकर एक ओर जहां अवैध शराब के कारोबार में लिप्त कारोबारी शराब तस्करी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है तो इस बीच दिवाली में कमाई के लिए आबकारी विभाग की छवि को धूमिल करने से शराब विक्रेता भी बाज नहीं आ रहे है। शराब विक्रेता के पांच-दस रुपये के लालच का अंजाम आबकारी विभाग को भुगतना पड़ता है। किसी भी ग्राहक से बदसलूकी और ओवर रेटिंग की गई तो संबंधित विक्रेता और अनुज्ञापी की खैर नहीं हागी। दिवाली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग का ऑपरेशन प्रहार अब शराब तस्करों के साथ शराब विक्रेताओं पर भी होता नजर आ रहा है। बाहरी राज्यों की शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी अधिकारी ने जनपद गौतमबुद्ध नगर के हर चप्पे पर अपनी टीम को तैनात कर दिया है। इन सबके बीच में रात के अंधेरे में अवैध रुप से शराब तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ भी धरपकड़ अभियान तेज कर दिया है। जिले में शराब माफिया में आबकारी अधिकारी का खौफ इस कदर हावी है कि वह जिले में आने की सोच दूर की बात है कदम रखने से भी पीछे हटते नजर आ रहे है। आबकारी अधिकारी भी इसी खौफ को बरकरार रखने के लिए टीम के साथ खुद भी सड़कों पर मोर्चा संभाले हुए है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। शराब तस्करों का कितना भी बड़ा नेटवर्क हो, उसको तोडऩे के लिए आबकारी विभाग की तैयारियां पहले ही पूरी हो गई थी। जिस पर आबकारी विभाग की टीमें कार्रवाई कर रही है। दिवाली का त्योहार सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग की सभी टीमें दिन-रात सड़कों पर चेकिंग और शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। इस बीच दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग भी कराया जा रहा है। ओवर रेटिंग को रोकने के लिए आबकारी निरीक्षकों को भी सख्त निर्देश दिए गए है कि दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग के साथ-साथ दुकान से शराब खरीद कर आ रहे ग्राहकों से भी विक्रेता के बारे में जानकारी लें। खुद भी ग्राहक बनकर भीड़ में दुकानों से शराब खरीदें, जिससे शराब विक्रेताओं की मनमानी पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके और निरीक्षण के दौरान अनुज्ञापी का भी मौके पर होना जरूरी है, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। गुरुवार को आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द, रवि जायसवाल, शिखा ठाकुर, आशीष पाण्डेय, अभिनव शाही, चन्द्रशेखर सिंह, नामवर सिंह की संयुक्त टीम द्वारा जिले की सभी दुकानों पर निरीक्षण किया गया। साथ ही दिल्ली व हरियाणा से आने वाले सभी वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार
जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर रात के अंधेरे में चोरी छिपे अवैध रुप से शराब तस्करी का कारोबार कर रहे थे। रात में तस्करी कर रहे तस्करों की धरपकड़ के लिए रात्रि अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया बुधवार को आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द की टीम द्वारा थाना सेक्टर 24 स्थित सेक्टर 22 सार्वजनिक शौचालय के पास दबिश दी गई। जहां पर अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे जितेंद्र कुमार पुत्र वीरपाल को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से कटरीना देशी शराब ब्रांड के 32 पौवे धारिता 200एम एल देशी शराब उत्तर प्रदेश राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य का अवैध बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह की टीम द्वारा साबोता पुलिया के पास मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान शराब तस्कर महेश चंद पुत्र स्व लखमी चंद को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से ट्विन टावर ब्रांड देशी शराब के 65 पौवे यूपी मार्का बरामद किया गया। वहीं तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गई। जिले में बड़ा माफिया हो या छोटा शराब तस्कर उसे रहने नहीं दिया जाएगा। शराब तस्करी के मामले में जेल से छूट कर आए तस्करों के घर पर भी दबिश दी जा रही है।