पहसु थाना इलाके में देखा गया तेंदुआ

IN8बुलंदशहर@Iसुरेन्द्र सिंह भाटी-थाना पहासू इलाके के गांव क़सूमी के जंगलों में देखा गया तेंदुआ।वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के पद चिन्ह की जांच वन विभाग के अधिकारियों ने माना कि इस इलाके में घूम रहा है तेंदुआ।

देर शाम ग्रामीणों के द्वारा देखे गए तेंदुए की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के द्वारा दी गई सूचना पर खुर्जा वन विभाग के सीओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाया गया पिजरा।