IN8@सुरेन्द्र सिंह भाटी- बुलन्दशहर। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु काला आम चौराहे पर यातायात पुलिस और फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रुति एवं एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की।

इस दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को हेलमेट वितरित करते हुए अधिकारियों ने दोपहिया वाहन चलाते समय अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है, इसकी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन जरूरी है।बताते चले क़ी सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने के लिए काला आम चौराहे पर यातायात पुलिस के द्वारा फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने प्रतिभाग करते हुए वाहन चालकों से यातयात नियमों का पालन करने की अपील की। इस मौके पर बिना हेलमेट आने वाले बाइक सवार लोगों को जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा हेलमेट वितरित करते हुए कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बाइक पर चलते समय अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट अवश्य पहने। जीवन अनमोल है इसलिए उसकी सुरक्षा के लिए नियमों का पालन अवश्य करें।

इस बात का ध्यान रखें कि घर से दुपहिया वाहन पर निकलते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें। इस अवसर पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह, एएसपी रिजुल, सीओ ट्रैफिक सहित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, फोर्टिस हॉस्पिटल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
