IN8@ सुरेन्द्र सिंह भाटी – बुलंदशहर माह नवम्बर में IGRS पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जनपद बुलन्दशहर प्रथम स्थान पर रहा है।
IGRS पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जनपद के विभिन्न थाने क्रमशः कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, औरंगाबाद, गुलावठी, चोला, स्याना, नरसेना, बीबीनगर, अरनिया, जहांगीरपुर, शिकारपुर, पहासू, अहमदगढ़, सलेमपुर, अनूपशहर, अहार, छतारी, नरौरा, रामघाट शीर्ष रैंक पर रहे हैं तथा शेष थानों पर अपेक्षित सुधार के लिए निर्देशित किया गया है।

IGRS सैल के पुलिसकर्मियों को महत्वूपर्ण योगदान देने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया। जिन थानों की रैंक अव्वल रही है उनमें IGRS निस्तारण का कार्य देख रहे पुलिसकर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।
