ग्रापए उत्तर प्रदेश बुलंदशहर के पदाधिकारीयों ने विधायक को मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन सौपा

IN8@सुरेन्द्र सिंह भाटी बुलंदशहर । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशानुसार रविवार को जिला संगठन मंत्री सचिन अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा की खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा गया ।

विधायक से मिलकर संगठन के पदाधिकारीयों ने बताया कि क्षेत्र में काम कर रहे ग्रामीण पत्रकारों को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिनके समाधान के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। एसोसिएशन ने मांग रखी कि लखनऊ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रदेश कार्यालय व ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों को सुरक्षा, सरकारी, स्वास्थ्य सुविधाएँ मान्यता प्रक्रिया में लायी जाएं जैसे मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाए। क्योंकि पत्रकारों को सरकार से कोई सुविधा मिलती है।

पत्रकारों का जीवन काफी कठिन होता है।खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और आश्वासन दिया कि ज्ञापन में उठाए गए सभी बिंदुओं को मुख्यमंत्री तक पहुँचाया जाएगा तथा समाधान के लिए उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सचिन अग्रवाल, हरिओम मीणा, मनोज उपाध्याय, उमेश गुप्ता, सचिन पांडे, उपदेश चौहान, कल्पना शर्मा, सर्वेश, शमशाद अहमद, पीयूष अग्रवाल, समसुद्दीन सैफी, सचिन राघव, रजत बंसल और संगठन के अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *