दीपक वर्मा@ शामली। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डीएम द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य किए जाने के बावजूद भी लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने गुरुवार को शहर के बाजारों में मास्क न पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कई लोग बिना मास्क के पकडे गए जिन्हें पुलिसकर्मियों ने जमकर फटकार लगायी तथा कार्रवाई की चेतावनी दी।
जानकारी के अनुसार जिले को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा घर से बाहर निकलने वाले प्रत्येक नागरिक को मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया गया है लेकिन लोग कोरोना महामारी को बेहद हल्के में ले रहे हैं जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड सकता है। डीएम द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य करने के बावजूद भी लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। डीएम ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने भी मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस कर्मी बाजारों में घूमकर ऐसे लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई कर रहे हैं। गुरुवार को भी पुलिस का अभियान जारी रहा। पुलिस ने बाजारों में बिना मास्क लगाकर घूम रहे लोगों को पुलिस ने जमकर फटकार लगायी तथा कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस ने गांधी चैंक, बडा बाजार, सुभाष चैंक, नेहरु मार्किट मिल रोड, धीमानपुरा आदि स्थानों पर मास्क न लगाने वाले कई लोगों को रोककर उन्हें खरी खोटी सुनाई। पुलिस ने लोगों को समझाया कि मास्क न लगाने से कितना बडा नुकसान हो सकता है इसलिए बाइक चलाते समय हेलमेट के साथ-साथ मास्क का भी प्रयोग करना चाहिए, वहीं पैदल चलने वाले लोगों को भी मास्क का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। वहीं फलों की ठेलियों पर भी लोग बिना मास्क लगाए ही खरीददारी कर रहे हैं वहीं कुछ ठेली वाले भी मुंह पर मास्क नहीं लगा रहे हैं, पुलिस अब ऐसे ठेली वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है, वहीं दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वालों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।