-एसपी, एसपी सिटी ने सड़क पर उतरकर कराई चेकिंग
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते अब पुलिस ने भी जिले में सख्ती बढ़ा दी है। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर मंगलवार को सुबह से ही देर रात तक खुद एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन और एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने खुद सड़कों पर उतरकर पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग अभियान चलवाया। वहीं, लॉकडाउन का उल्लंघर करने वालों के चालान काटे गए। जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण करते हुए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग की। एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन ने रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक बाजार और ट्रैफिक बंद होने के चलते मसूरी,ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे समेत डासना आदि इलाकों में चेकिंग कराई। वहीं,एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने पुलिस फोर्स के साथ बाजार,घंटाघर,जीटी रोड आदि इलाकों में बाजार और मुख्य चौराहों पर लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर चेकिंग कराई। वाहनों को चेकिंग करने के बाद ही जाने दिया गया। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एसएसपी नैथानी ने बताया कि आवश्यक सेवा को छोड़कर रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक बाजार और ट्रैफिक बंद होने के चलते इसका पालन कराया जाना जरूरी हैं। एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन ने डासना,मसूरी, मुरादनगर आदि क्षेत्रों में सड़कों पर उतरकर बैरियर लगाकर चेकिंग कराई। बाइक पर एक से ज्यादा और कार में 3 सवारी से ज्यादा होने पर चालान काटे गए। बिना मास्क लगाए चलने वालों पर कार्रवाई की गई। वहीं,कारों पर काली फिल्म लगाकर चलने वालों के भी चालान काटे गए। रात में कफ्र्यू का कड़ाई से पालन कराने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एसपी और सीओ के अलावा थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि इसका कड़ाई से पालन कराया जाए। वहीं शहर और देहात क्षेत्र में 50 अतिरिक्त चेकिंग प्वाइंट निर्धारित किए हैं। इसमें रात का चेकिंग चार्ट बनाया गया है। बैरिकेडिंग कर लगातार चेकिंग की जाएगी। ऐसे में लोग रात 9 बजे से पहले अपने घर पहुंच जाए।