प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। सरकारी राशन की कालाबाजारी करने पर राशन डीलर और विके्रता को रंगेहाथ पकडऩे के बाद 96 कुंतल चावल भी बरामद कर लिया गया। जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर मोदीनगर में यह बड़ी कार्रवाई की गई। तहसीलदार मोदीनगर उमाकांत तिवारी ने पूर्ति निरीक्षक और पुलिस के साथ राशन डीलर को सरकारी 96 कुंतल चावल बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। राशन डीलर ने ट्रक में भरवाकर इसे बेचा गया था। राशन डीलर और विके्रता को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर ट्रक भी जब्त कर लिया। राशन की कालाबाजारी करने और खरीदने वालेे व्यापारी के खिलाफ जिला प्रशासन-पुलिस एवं तहसीलदार द्वारा की गई कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया। राशन डीलर और व्यापारी को गिरफ्तार कर भोजपुर थाने में बंद किया गया। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि राशन डीलर की शिकायत मिली थी। इस संबंध में तहसीलदार मोदीनगर उमाकांत तिवारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। तहसीलदार उमाकांत वितारी ने रात करीब 10 बजे पूर्ति निरीक्षक मोदीनगर और भोजपुर थाना पुलिस के साथ तत्काल कार्रवाई कार्रवाई करते हुए गांव मोहम्मदपुर-सुजानपुर में राशन डीलर राजकुमार के यहां पर छापा मारा। राशन डीलर राजकुमार द्वारा पिलखुआ निवासी हेमंत को सरकारी राशन लगभग 96 कुंंतल चावल ट्रक में भरकर बेचने के लिए जा रहा था। मौके पर ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में भरे चावल के बोरे और राशन डीलर राजकुमार मोहम्मपुदर सुजानपुर बड़ेला एवं खरीददार हेमंत निवासी पिलखुआ को गिरफ्तार कर थाना भोजपुर हवालात में बंद किया गया। इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। डीएम अजय शंकर पांडेय ने जिले के सभी सरकारी राशन डीलरों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में कहीं भी सरकारी राशन की कालाबाजारी पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
गांधी जयंती पर गौतम पब्लिक स्कूल में बच्चों ने किया श्रमदान
– गांधीजी के सपने को साकार करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान में दें योगदान: पूनम गौतम-महात्मा गांधी, एक ऐसा…
25 हजार लेकर बनाते थे फर्जी प्रमाण पत्र, दो गिरफ्तार
IN8@ गाजियाबाद। 25 हजार रुपये लेकर फर्जी मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने वाले दो आरोपितों को लोनी पुलिस ने शुक्रवार…
अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने महासम्मेलन की सफलता को लेकर की बैठक 29 जनवरी को मेरठ में एनपीएस, निजीकरण वापस जाओ महासम्मेलन की तैयारी
गाजियाबाद। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की जनपद शाखा ने आगामी 29 जनवरी को मेरठ में होने वाले एनपीएस एवं निजीकरण…