-आरोपित को संरक्षण दे रहे भाई-बहनोई भी गिरफ्तार,एक तरफा प्यार में की थी हत्या
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। टीला मोड स्थित तुलसी निकेतन में एकतरफा प्यार में युवती की चाकू से गोदकर हत्या मामले में फरार चल रहे 20 हजार रूपए इनामी सनकी प्रेमी शेरखान को टीला मोड पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामलेे में हत्यारोपी को पनाह देने वाले भाई-बहनोई को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टीला मोड़ क्षेत्र के तुलसी निकेतन में बलदेव सिंह पत्नी और बेटी नैना (19) के साथ रहते थे। नैना 2019 में दिल्ली सुंदर नगरी स्थित स्कूल से 12वीं पास कर नर्सिंग का प्रशिक्षण ले रही थी। 22 जून को इंदौर में शादी होनी थी। 20 जून को परिजनों को ट्रेन से इंदौर रवाना होना था। गत 17 जून की रात करीब साढ़े आठ बजे नैना अपने माता-पिता के साथ घर के पास ही दुकान से नया सिमकार्ड लेकर लौट रही थी। रास्ते में मां नीलम कौर -बेटी नैना फास्टफूड खाने के लिए रुक गईं। तभी पीछे से सुंदरनगरी दिल्ली निवासी शेरखान उर्फ शेरू ने नैना को खींचकर एक दुकान के किनारे ले गया और चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी। घटना के खुलासे के लिए एसएसपी द्वारा सीओ प्रथम डा. राकेश कुमार मिश्र, सीओ चतुर्थ केशव कुमार व क्राइम ब्रांच की तीन टीमें गठित की गई थी। सीओ प्रथम डा. राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि देर रात टीला मोड थाना प्रभारी रण सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी संजय पाण्डेय की टीम ने चेकिंग के दौरान टीला मोड के पास से शेरखान पुत्र अब्दुल वहीद निवासी सनी बाजार मैनरोड सुंदरनगरी नंदनगरी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। आरोपित भाई इमरान व बहनोई रिजवान के साथ हर्ष विहार से पंचशील कॉलोनी जा रहा था। आरोपित को संरक्षण देने के मामले में भाई व बहनोई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पूर्व में पुलिस ने सलमान उर्फ आलू पुत्र सलीम अंसारी, आमिर पुत्र अब्दुुल हनीफ निवासी नंदनगरी दिल्ली,आसिफ उर्फ आसिज पुत्र मोहम्मद जाकिर निवासी शहीदनगर साहिबाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया। सीओ ने बताया आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी द्वारा 20 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया गया था। टीलो मोड थाना प्रभारी रण सिंह ने बताया आरोपित शेरखान सोशल मीडिया पर भी नैना को लेकर पोस्ट डालता रहता था। नैना की हत्या करने से पहले उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर उसकी फोटो अपनी प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर अपलोड की थी। प्रोफाइल पिक्चर में नैना का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा, लेकिन उसके हाथ पर बना टैटू साफ नजर आ रहा है। हालांकि, उसने अपनी प्रोफाइल पर प्राइवेसी का ऑप्शन ऑन कर दिया था। उसने अपने फेसबुक अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर में नैना की फोटो तथा कवर फोटो में अपना पुलिस की वर्दी में फोटो अपलोड किया है। टिकटॉक पर शेरखान के चार लाख से अधिक फालोअर्स हैं तो वहीं, टीम-02 जिंदा जहर के नाम से वह अपना यू-ट्यूब अकाउंट भी चलाता है। नैना भी टिकटॉक पर थी, लेकिन शेरखान और नैना एक-दूसरे को फॉलो नहीं करते थे।