-कोरोनाकाल में प्रतिदिन सैकड़ो लोगों को भरपेट कराया जा रहा भोजन
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोनाकाल में जरूरतमंदो की मदद का सिलसिला जारी है। गरीबों तक सरकारी मदद पहुंचना आसान नहीं, लोग मदद के लिए नहीं बढ़ा रहे होते हाथ तो जाने क्या होता हाल … ऐसे न होता, तो लोग कोरोना से तो बाद में काल के गाल समाते, भुखमरी उन्हें पहले जकड़ लेती। लेकिन जिले में परमार्थ समिति द्वारा दो रोटी दान की योजना गरीबों की मदद के लिए मसीहा के रूप में सामने आई है। यह दृश्य सोमवार को कविनगर एम ब्लॉक शनि मंदिर के पास देखने को मिला, जहां परमार्थ समिति द्वारा सैकड़ों जरूरतमंद व्यक्तियों को भरपेट भोजन कराया गया। प्रतिदिन सैकड़ो लोगों को भरपेट भोजन कराया जाता है। संस्था के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने बताया कि मंदिर के अलावा ई-रिक्शा मोबाइल सेवा के माध्यम से कविनगर, राजनगर, रजापुर, शास्त्रीनगर में जरूरतमंद व्यक्तियों को भरपेट भोजन कराया जाता है। संजय नगर में प्रतिदिन 3000 से ज्यादा रोटियां प्राप्त हो रही हैं। लोगों का बहुत ज्यादा सहयोग अभियान को मिल रहा है। संजय नगर में प्रत्येक ब्लाक में समिति द्वारा ब्लॉक स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने निशुल्क एवं निस्वार्थ भाव से इस कार्य में सहयोग दिया। रोजाना सुबह उठकर अपने ब्लॉक के घर-घर जाकर रोटी एकत्रित करती हैं। रोटियों को हनुमान मंदिर तक पहुंचाने में मदद करते हैं। ई-रिक्शा के मोबाइल से गरीबों तक भोजन पहुंचाया जाता है। महामंत्री सौरभ जायसवाल ने बताया वैश्विक महामारी में देश जहां आर्थिक मंदी में जूझ रहा है, ऐसे समय में सर्व समाज को अपने स्वाभिमान एवं दुसरों की रक्षा के लिए आगे आना होगा। आपदा के समय में हम लोगों को ही अपने साथ काम करने वाले लोगों का ध्यान रखना होगा यही इंसानियत के नाते हमारा फर्ज है। जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के दौरान लोगों के बीच दूरी बनाये रखने, स्वच्छता आदि का भी ध्यान रखा जा रहा है।