जिले में कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा-1479 पहुंचा
-एडीएम सिटी कार्यालय समेत मुरादनगर कॉलोनी सील
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर जिलें में लगातार बढता ही जा रहा है। दिन बा दिन बढ रहे आंकडे से प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना संक्रमित की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा लाख जतन किए जा रहे है, लेकिन प्रतिदिन जिले का आकड़ा पिछले सप्ताह से 50-100 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे है। हालाकि प्रशासन ने कोरोना पर रोक लगाने के लिए घर-घर बीएलओ द्वारा जांच की प्रक्रिया शुरू की है। विगत सोमवार को कोरोना संक्रमित 125 मरीज मिले थे। मंगलवार को जिले में 38 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा-1548 तक पहुंच गया है। कोरोना संक्रमित मिले इन मरीजों में खोड़ा, वैशाली,साहिबाबाद और विजयनगर के शामिल हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों को जिला संयुक्त अस्पताल और राजेंद्रनगर स्थित ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के इंतजाम विफल साबित हो रहे हैं। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमित 38 मरीजों की पुष्टि हुई है। इन्हें मिलाकर जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1479 तक पहुंच गई है। सरकारी लैब से आई रिपोर्ट में 22 पॉजीटिव केस ,प्राइवेट लैब की रिपोर्ट मेंं 16 पॉजीटिव केस आए हैै। पिछले 24 घंटे में 42 डिस्र्चाज एवं कुल 705 संक्रमण मुक्त होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि अभी भी 783 मरीजों का इलाज चल रहा है और 51 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा-1479 तक पहुंच गया हैं।
एडीएम सिटी कार्यालय 24 घंटे के लिए सील
जिले के एडीएम सिटी में कोरोना संक्रमण की पुष्टिï के बाद मंगलवार को उनके कार्यालय को सेनेटाइज्ड करने के बाद 24 घंटे के लिए सील किया गया। साथ ही विभागीय कर्मचारियों को भी होम कोरेनटाइन में भेज दिया गया। बता दें कि विगत सोमवार को एडीएम सिटी में कोरोना संक्रमण की पुष्टिï हुई थी। उनकी एसडीएम पत्नी और अन्य परिजनों में भी संक्रमण की पुष्टिï होने के बाद उन्हें जिले के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके बाद एडीएम सिटी के कार्यालय को भी सैनेटाइज करने के बाद अगले 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को होम कोरेनटाइन में भेजा गया है। साथ ही अधिकारी के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी और संदिग्ध लक्षण मिलने पर जांच की जाएगी। बता दें कि अधिकारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाई गई एक टीम के नोडल प्रभारी हैं। इसके अलावा लगातार लॉकडाउन के दौरान फील्ड में रहे हैं और फ्रंट लाइन पर रहकर काम कर रहे हैं। इसके अलावा लक्षण मिलने से पूर्व उन्होंने जिला मुख्यालय में आयोजित की गई बैठकों में भी भाग लिया है। लेकिन बीमार होने के कारण वह कई दिन से कार्यालय नहीं आ रहे थे। वहीं मुरादनगर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद पुलिस द्वारा शहर की कई कॉलोनियों को सील किया गया है।