सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर| शुभम साहित्य कला एवं संस्कृति संस्थान गुलावठी (रजि0) बुलन्दशहर द्वारा कोरोना साहित्यिक डायरी ‘मुस्कराएगा इण्डिया’ का लोकार्पण कैम्प कार्यालय पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने किया। पुस्तक के सम्पादक डाॅ0 देवकीनन्दन शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना ने समस्त विश्व को अपनी गिरफ्त में लेकर जिन्दगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। लंबे लाॅकडाउन में जहां हर गतिविधि अवरूद्ध हुई है वही इस आपदाकाल में उम्मीदों का उजाला भी दिखायी दिया है। ‘शुभम’ ने कोरोना काल की काली छायाओं और उजाली उम्मीदों को इस पुस्तक में सहेजकर इस विश्वास को व्यक्त किया है कि आने वाला वक्त सुखद और समृद्ध होगा। पुस्तक विमोचन के अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि कोरोना काल के कठिन काल में ‘शुभम’ का यह प्रयास सराहनीय है। साहित्यिक पुस्तक ‘मुस्कराएगा इण्डिया लोगों में यह विश्वास जगाने में समर्थ है कि कल उजली सुबह होगी, कोरोना अवश्य पराजित होगा। उन्होंने पुस्तक के सम्पादक एवं उनके सहयोगी को इस पुस्तक प्रकाशन के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बुलन्द प्रभा पत्रिका के सम्पादक डाॅ0 अनूप सिंह, कथाकार धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ‘शुभम’ कोषाध्यक्ष ललित कुमार, अभिषेक शर्मा व तरूण शर्मा उपस्थित रहे।
Related Posts

स्काउटिंग से होता है सर्वांगीण विकास
रविंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : नगर के सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शिकारपुर में चल रहे पांच दिवसीय B.E.d स्काउट…
विधुत विभाग की लापरवाही के चलते एक युवक की मौत दुसरे की हालत गम्भीर
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : नगर के मौहल्ला शिवलोक कालोनी के निकट वोर्ड लगाते समय हाइटेंशन लाइन की चपेट में…

गुरुद्वारा मे रहरास साहिब जत्थे पाठ पढाया
सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : बुधवार को रात को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा रजि. लाल तालाब बुलन्दशहर में हफ्ता वारी दीवान…