कुख्यात गौतस्कर 25,000 इनामी नरसैना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

मौके से एक बाइक व अवैध असलाह, कारतूस बरामद
सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर: थाना प्रभारी नरसैना शौकेन्द्र सिंह को सूचना मिली कि एक शातिर गौतस्कर अपराधी कहीं गौकशी की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बाइक पर सवार होकर स्याना की तरफ से कैला मोड़ होते हुए ग्राम जलालपुर की तरफ जाएगा।

इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी नरसैना मय पुलिस टीम द्वारा कैला मोड़ पर चेकिंग प्रारंभ की गई तथा उसी समय मोटर साइकिल पर सवार एक बदमाश आता दिखाई दिया जिसको टॉर्च की रोशनी दिखाकर रोकने की कोशिश की गई। जिस पर बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी गई तथा पुलिस पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया एवं बदमाश को घायलावस्था में रात्रि समय करीब 02.25 बजे गिरफ्तार कर उपचार हेतु CHC स्याना में भर्ती कराया गया।

घायल बदमाश जीशान कुरैशी शातिर किस्म का कुख्यात गौतस्कर अपराधी है जो थाना नरसैना पर पंजीकृत मुअसं-115/20 धारा 3/5ए/8 गौवध अधि0 में वांछित चल रहा था जिस पर 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित है। अपराधी जीशान थाना नरसैना का टॉप-10 अपराधी भी है तथा जीशान के विरूद्ध गौकशी आदि जघन्य अपराधों के करीब आधा दर्जन मुकददमे दर्ज है गिरफ़्तारी के दौरान अपराधी से एक TVS विक्टर बाइक 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद किया तथा अग्रिम कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किये अपराधी को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।