- 110 नए मरीज,आंकड़ा-2507 पहुंचा
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण अब जिले में बेहद घातक होता जा रहा है। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इससे स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन मेंं हड़कंप मचा है। बुधवार को जिले में 110 नए कोरोनोे संक्र्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा-2507 तक पहुंच गया है। सोमवार को 30 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब कोरोना संक्रमित 1500 एक्टिव केस है। कोरोना संक्रमित इन मरीजों को राजेंद्र नगर ईएसआई अस्पताल, दिव्य ज्योति मोदीनगर,एसआरएम और जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले में अब तक कुल 1007 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि बुधवार को नए 110 कोरोना संक्रमित मरीज की रिपोर्ट आई हैं। निजी लैबों के अलावा सरकारी लैबों की जांच रिपोर्ट और एंटीजन किट की जांच रिपोर्ट भी शामिल हैं। पॉजिटिव आने वालों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले में कोई मौत नहीं हुई है। जिले में अब तक 63 की मौत हो चुकी हैं। अभी तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2507 हो गई है। जबकि अभी 1500 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सीएमओ ने बताया कि कोरोना और स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल आने वाले तीमारदारों और मरीजों से नजला, जुकाम और खांसी होने पर उसे पंजीकृत चिकित्सक को दिखाने की सलाह दी जा रही है। साथ ही व्यक्ति को मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है, जिससे संबंधित का संक्रमण दूसरे व्यक्ति तक न पहुंचे। वहीं, उन्होंने बचाव के लिए मास्क लगाने और हाथ धोने के लिए सेनेटनाइजर या साबुन का प्रयोग करने की सलाह दी। वायरस से बचाव के लिए सभी चिकित्सक और स्टाफ मास्क पहनने की सलाह दी गई है।