सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर: बुलन्दशहर चोला चौकी गौतमबुद्धनगर के थाना दनकौर के गांव पारसोल के रहने वाले एक युवक ने एक दरोगा पर रिश्वत लेकर भी काम ना करने का आरोप लगाया है पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाई है जानकारी के अनुसार दनकौर छेत्र के गांव पारसोल निवासी प्रदीप शर्मा पुत्र तेजवीर शर्मा ने बताया की उसके पिता तेजवीर शर्मा मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन मै एसआईएमटी विभाग मै है पीड़ित ने बताया की बर्ष 2019 मै उसकी सैंट्रो कार चोला चौकी छेत्र मै दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी उस टाइम चौकी पर तैनात एक दरोगा ने सभी कागजी कार्यवाही पूरी कर कार को कोर्ट से रिलीज कराने की एवज मै मोटी रिश्वत की मांग की थी पीड़ित के पिता द्वारा भी कहने पर की मै भी स्टॉफ से हु फिर भी दरोगा जी को पीड़ित पर रहम नहीं आया और ना ही स्टॉफ की कोई शरम आयी पीड़ित प्रदीप शर्मा के काफ़ी प्रार्थना करने के बाद दरोगा ने रिश्वत मै सत्रह हजार रूपये ले लिए लेकिन काम फिर भी नहीं किया और अब न्यायालय मे रिपोर्ट प्रस्तुत करने की एवज में पीड़ित से दस हजार रूपये की दरोगा जी मांग कर कर रहे पीड़ित ने इस मामले की शिकायत चौकी प्रभारी से भी की पर कोई सुनवाई नहीं हुई अब पीड़ित उसी दिन से दर-दर भटक रहा है पर न्याय की अभी कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है |
Related Posts

शिव कुमार जनता इंटर कॉलेज में हुआ वेक्सिनेशन
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहशिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद मैं प्रवक्ता जितेंद्र कुमार व विकास दीक्षित के नेतृत्व में आज 340…

अनियंत्रित होकर ट्रॉली समेत गंगनहर में गिरा
सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : अनियंत्रित होकर ट्रॉली समेत गंगनहर में गिरा ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर से कूदकर बचाई जान हादसे से…

करकौडा गांव में ग्रामीण वासियों ने सदर विधायक का किया स्वागत
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर 65 विधानसभा क्षेत्र के गांव करकोडा में ग्रामीण वासियों ने 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत के…