नगर के इन्द्रा कालोनी हाॅट-स्पाॅट क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया निरिक्षण


सुरेन्द्र भाटी @ बुलन्दशहर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बुलन्दशहर नगर क्षेत्र में ईदगाह रोड पर इन्द्रा काॅलोनी हाॅट-स्पाॅट क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किये जा रहे एंटीजन टेस्ट सेम्पलिंग कार्य का निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारी हासिल की।

उन्होंने कहा कि कन्टेनमेन्ट जोन में प्रत्येक घर के सभी सदस्यों की स्वास्थ्य जांच की जाये। साथ ही परिवार के सभी सदस्यों से सर्दी, खांसी, बुखार या अन्य कोई बीमारी होने के संबंध में जानकारी ली जाये। स्वास्थ्य जांच के दौरान गंभीर या लंबी बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों का सेम्पल जांच हेतु लिया जाये।

इसके साथ ही बुजुर्ग व्यक्तियों, बच्चों, संदिग्ध व्यक्तियों की के सेम्पल लिये जांये। टीम द्वारा बताया गया कि इससे पूर्व आज मोतीबाग कन्टेनमेन्ट जोन में एंटीजन टेस्ट की सेम्पलिंग की गई थी। जिसमें कुल 45 सेम्पल लिये गये थे जिनमें सभी नेगेटिव आये हैं।


जिलाधिकारी द्वारा काॅलोनी के निवासियों से भी स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम द्वारा स्वास्थ्य जाचं किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की गई।

टीम द्वारा सर्वे किये जाने तथा थर्मल स्कैनिंग से स्वास्थ्य जांच तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आवश्यक दवा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दी गई। निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट अभय कुमार मिश्र उपस्थित रहे।