दिल्ली जल बोर्ड कर रहा बड़े हादसे का इंतजार

IN8@ दिल्ली: दिल्ली के बवाना में एक महीने से जल बोर्ड की लाइन नीचे धस गयी है कम से कम 20 फुट से लेकर 25 फुट तक धस गयी है लेकिन अभी तक इस पर कोई करवाई नही हुई है।

ये रोड पहले से ही तंग है। एक साइड में ट्रांसफार्म है जिसके कारण निकल में काफी दिक्कत होती है। जल बोर्ड का कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नही हैं| ये सारा मामला बवाना से नरेला रॉड का है। छोटी नहर के पास रोड पर खाली मिट्टी डाल कर छोड़ दी है।

शिवरात्रि के दिन एक ट्रक इसके अंदर धस गया था उसको दो क्रेनों से बाहर निकाला था अब दोनों साइड में पाइप डाल दिये है जिसमें ट्रैफिक को काफी दिक्कत होती है। आप तस्वीरों में देख सकते है। जब इस रोड पर सवारियों से भरी बस गुजरती है तो सबकी सांसे अटक जाती है

बरसात का मौसम है। कहीं उस मे करंट ना आ जाय बस चालक अपनी जान और सवारियों की परवा ने करते हुए वहां से बस निकले को मजबूर है ये ही एक मात्र रासता है जो नरेला को बवाना औचंदी बॉडर की और कई गांव को जोड़ता है लेकिन अधिकारी का कहना है की जब बरसात रुक जाएगी उस समय हम इसको ठीक कर पाएंगे।