- चालकों को आईं मामूली चोटें, पुलिस ने सुचारू कराया यातायात
संवाददाता@कैराना। बाईपास रोड पर तेज रफ्तार कैंटर व कंटेनर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस बीच एक अन्य कंटेनर भी पीछे से भिड़ गया। भिड़ंत में वाहनों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। गनीमत यह रही कि तीनों वाहन चालक बाल-बाल बच गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
मामला कैराना बाईपास रोड पर आर्यपुरी देहात के निकट का है। बताया जा रहा है कि शब्बीर व कपिल रावत रात करीब ढाई बजे सहारनपुर से एक कंपनी से अलग-अलग कंटेनर में सामान लेकर हरियाणा के जटीपुर जा रहे थे। यहां पहुंचते ही विपरीत दिशा से रॉन्गसाइड आ रहे छह टायरा कैंटर से एक कंटेनर की भिड़ंत हो गई, जिसके बाद दूसरा कंटेनर भी पीछे से भिड़ गया। कैंटर प्रमोद चला रहा था, जो चना-दाल लेकर दिल्ली से देहरादून के लिए जा रहा था। हादसे में तीनों वाहन चालकों को मामूली चोटें आईं। उधर, सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हादसे के संबंध में चालकों से जानकारी हासिल की। इसके बाद बाईपास रोड से तीनों वाहनों को साइड में लगवाया गया, ताकि यातायात में कोई व्यावधान उत्पन्न न हों। पुलिस ने हादसे की वजह से रूका यातायात भी सुचारू करा दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा का कहना है कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। वाहन चालक मामूली रूप से घायल हुए हैं। इस संबंध में तहरीर आने के पश्चात जांच कर कार्रवाई की जाएगी।