- तमंचा, कारतूस, खोखे व चोरी की बाइक बरामद
- एसपी ने पुलिस टीम को दिया 10 हजार का ईनाम
दीपक वर्मा@ शामली। कैराना पुलिस ने मुठभेड के बाद 15 हजारी ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुठभेड के दौरान बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस, खोखे व चोरी की बाइक भी बरामद हुई है। एसपी ने कैराना पुलिस को 10 हजार का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार एसपी विनीत जायसवाल द्वारा वांछित व अन्य आपराधिक मामलों में नामजद अपराधियांे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी के निर्देश के बाद कैराना पुलिस बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव जगनपुरा में एक 15 हजारी ईनामी बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खडा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, भारी मात्रा में खोखा, जिंदा कारतूस व चोरी की एक बाइक बरामद की है। पूछताछ करने पर बदमाश ने अपना नाम शेरखान पुत्र अनीस निवासी इमामबाडा थाना कैराना बताया। कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश काफी समय से फरार चल रहा था जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही थी। बदमाश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल बदमाश को उपचार के लिए चिकित्सालय मंे भर्ती कराया गया है। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि कैराना पुलिस ने एक 15 हजारी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस व चोरी की एक बाइक भी मिली है। उन्होंने पुलिस टीम को 10 हजार का ईनाम देने की भी घोषणा की है।