IN8@रेवाड़ी… बीती रात्रि जिला के गांव जाडऱा में असामाजिक तत्वों ने एक मंदिर में न केवल जमकर उत्पात मचाया बल्कि मंदिर में लगी भगवान की मूर्तियों को खंडित कर दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने वहां लगे जनरेटर में भी आग लगा दी। सोमवार सुबह ग्रामीणों को मंदिर में तोडफ़ोड़़ का पता लगा तो रोष पनप गया। सूचना के बाद डीएसपी मुख्यालय हंसराज ने मौके पर पहुंचकर मंदिर पहुंच कर निरीक्षण किया तथा असामाजिक तत्वों का पता लगा कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस के अनुसार गांव जाडरा में सोमवार सुबह ग्रामीण पूजा के लिए जब मंदिर पहुंचे तो अंदर सबकुछ टूटा व बिखरा पड़ा हुआ था।
मंदिर में लगी भगवान हनुमान जी की मूर्ति नीचे ये टूटी हुई थी व औंधे मुंह पड़ी थी। शनि महाराज की मूर्ति मंदिर से गायब थी। असामाजिक तत्वों ने मंदिर में लगे सभी नल की टोटियां भी तोड़ दी तथा जनरेटर को भी आग लगाकर जलाया हुआ था। मंदिर में मूर्तियों को खंडित व तोडफ़ोड़ करने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई तथा कुछ ही समय में भारी संख्या में ग्रामीण मंदिर में पहुंच गए। ग्रामीणों ने मूर्तियों को खंडित करने पर रोष प्रकट किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। ग्रामीणों में बढ़ते रोष को देखते हुए डीएसपी हंसराज भी गांव में पहुंचे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ तोडफ़ोड़ करने तथा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में डीएसपी हंसराज ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। किसी असामाजिक तत्व द्वारा यह हरकत की गई है। जल्द ही उसका सुराग लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा।