IN8@गुरुग्राम…भाजपा के वरिष्ठ नेता व समासजेवी बोधराज सीकरी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण करनाल के सांसद संजय भाटिया संक्रमित हो गए हैं। वह शीघ्र स्वस्थ होकर फिर से जनसेवा के कार्यों में जुटेंगे। सांसद संजय भाटिया भारत सरकार में स्टैंडिंग कमेटी ऑन होम अफेयर्स के सदस्य, ज्वायंट कमेटी ऑन सेलरीज एंड अलाउंसेज ऑफ मेंबर ऑफ पार्लियामेंट, कंसलटेटिव कमेटी, मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज के मेंबर भी हैं। यानी उनके कंधों पर अपने संसदीय क्षेत्र के साथ भारत सरकार में ये सब जिम्मेदारियां हैं।
इस लिहाज से अपने संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ सांसद संजय भाटिया पूरे देश के लिए अहम व्यक्तित्व हैं। सीकरी ने कहा कि संजय भाटिया ने कोरोना महामारी में नियमों का पालन करते हुए लगातार जनसेवा की। लॉकडाउन में भी उन्होंने अपने क्षेत्र में जनता के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा। उन्होंने एक जनप्रतिनिधि होने के नाते, अपनी पूरी क्षमता, कार्यकुशलता के साथ जनता तक राहत पहुंचाई। सामाजिक मुद्दों पर वे हमेशा ही विचार करने के साथ-साथ मंत्रणा करते हैं, ताकि जनता का अधिक से अधिक भला किया जा सके। उनका मुख्य उद्देश्य प्रदेश में खुशहाली, प्रदेश में लोगों को सुविधाएं देना है। इसके लिए वे केंद्र व राज्य सरकार के साथ पूरे तालमेल के साथ काम करते हैं। सांसद संजय भाटिया प्रांत व केंद्र सरकार के बीच में एक सुदृढ़ कड़ी का काम करते हैं।