संवाददाता @ गाजियाबाद। पुलिस अधीक्षक (देहात) नीरज कुमार जादौन ने रविवार को मुरादनगर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर में गंदगी देखकर वह भड़क गए। उन्होंने सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए।
एसपी (देहात) के निरीक्षण के समय थाने में भीड़ लगी थी। ऐसे में उन्होंने थाना प्रभारी अमित कुमार को जमकर फटकार लगाई। वहां आए फरियादियों को पहले सहायक डेस्क पर जाने की सलाह दी गई। निरीक्षण के दौरान उन्हें कर्मचारी आवास में गंदगी दिखाई दी। इस पर उन्होंने साफ-सफाई के निर्देश दिए।
एसपी देहात जादौन ने बताया कि थाना परिसर में सुविधाएं बढ़ाने के लिए एसएसपी ने पचास हजार रुपए देने की घोषणा की है। इस धनराशि से जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी को फरियादियों की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेने के भी निर्देश दिए गए हैं।