सीमा मेहरा @ मूवी डेक्स: मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर बॉलीवुड के उन कपल में नाम आता है जो फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। जन्मदिन पर अंकिता ने सुबह की शुरुआत 29 किलोमीटर की दौड़ से की। वाइफ अंकिता के बर्थडे पर मिलिंद ने अपने घर पर एक शानदार पार्टी रखी जिसमें केवल परिवार के लोग शामिल थे।
इस बर्थडे सेलिब्रेशन की कई खूबसूरत तस्वीरें मिलिंद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में फैमिली टाइम लिखते हुए कहा है ‘हैप्पी बर्थडे टू माय स्वीटहार्ट अंकिता’
मिलिंद और अंकिता अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फैंस को गोल दिया करते हैं,बता दे कि मिलिंद और अंकिता के बीच 25 साल उम्र का फासला हैं। मिलिंद सोमन एक भारतीय सुपरमॉडल, अभिनेता, फिल्म निर्माता और फिटनेस प्रोत्साहक है। अंकिता ने साल 2013 में एयर एशिया में बतौर केबिन क्रु केबिन एग्जीक्यूटिव कैरियर की शुरुआत की थी वे असमी के अलावा हिंदी अंग्रेजी फ्रेंच के साथ-साथ बंगला भी बोलना जानती है। नवंबर 2015 में अंकिता ने मिलन के साथ पहली 10,000 मैराथन की दौड़ लगाई थी दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली।