नई दिल्ली। भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच पिछले 24 घंटे के आंकड़े डराने वाले हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा नए केस सामने आए, जो कि एक दिन में रिकॉर्ड है. पिछले 24 घंटों में देश में 9996 नए मामले सामने आए. इसके अलावा जो मौत के आंकड़े सामने आए उसने डरा दिया है.
पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना की चपेट में आकर 357 लोगों की मौत हो गई है. यह 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौतें हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 8102 पर पहुंच गई है. भारत में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब 2, 86, 579 पर पहुंच गई है.
विशेषज्ञ कहते हैं कि इसी हफ्ते देश में कोविड मरीजों का आंकड़ा 3 लाख के पार चला जाएगा.
1, 41, 029 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं. 137448 एक्टिव मामले हैं. रिकवरी रेट 49.21% है.