Faf du Plessis का ये बयान जीत लेगा आपका दिल

खेल डेस्क @ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल 2022 का सफर क्वालीफायर 2 में मिली हार के साथ समाप्त हुआ। राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले में आरसीबी को 7 विकेट से पटखनी दी। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार के अर्धशतक के दम पर 157 रन बनाए थे। राजस्थान ने इस स्कोर को जोस बटलर के तूफानी शतक की मदद से 11 गेंदे शेष रहते हासिल कर लिया। आरसीबी की इस हार के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने टीम के साथ अपने होटल मैनेजमेंट की जमकर तारीफ की।

मैच के बारे में बात करते हुए डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने कहा “जब हम मैदान के बाहर आ रहे थे तब हमें लगा कि हमने कुछ रन कम बनाए हैं, पहले तीन-चार ओवर गेंद काफी हिल रही थी, 180 इस विकेट पर पार स्कोर था। पहले 6 ओवर तो टेस्ट क्रिकेट की तरह लग रहे थे। दूसरी पिच के मुकाबले ये नई गेंद के लिए अधिक तेज थी, मगर बाद में गेंद अच्छे से बैट पर आ रही थी। मुझे अपनी टीम पर गर्व है। यह हमारे लिए काफी उम्दा सीजन रहा। हर्षल, डीके जिन खिलाडिय़ों को भी टीम इंडिया के लिए चुना गया है वह डिजर्व करते हैं। हमने आज अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दिया और वैसे भी हमारे सामने राजस्थान जैसी मजबूत टीम थी।”

आरसीबी के लिए इस सीजन युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस सूची में पाटीदार के साथ हर्षल पटेल और शहबाज अहमद जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल था। डुप्लेसी (Faf du Plessis) इन खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस से काफी खुश दिखे।

उन्होंने आगे कहा “हमारे लिए युवा खिलाड़ियों ने काफी प्रभावित किया। हमारे पास तीन वर्षीय योजना है जिसे हमें आगे लेकर जाना है। आप ख़ुद देख सकते हैं कि रजत ने टीम में आने के बाद से किस तरह का खेल दिखाया है। भारतीय क्रिकेट का शानदार भविष्य। आईपीएल के बाद आप हमेशा तीन भारतीय टीमों को चुन सकते हैं, जिस तरह युवा प्रतिभाएं आ रही हैं। हम अपने फैंस के शुक्रगुजार हैं। आप जहां भी जाइए वहां आरसीबी-आरसीबी गूंजता है। इसलिए इस अपार समर्थन और प्रेम के लिए फैंस का बहुत-बहुत आभार।”

आरसीबी के कप्तान (Faf du Plessis) ने इस दौरान होटल मैनेजमेंट की भी जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा “यह अविश्वसनीय बात है, सिर्फ बायोबबल ही नहीं बल्कि भारत के लोगों के प्रति हमारे मन में गहरा सम्मान है। जब आप अपने होटल वापस जाते हैं और वहां हमेशा 3 बजे तक लोग काम करते हैं और फिर सुबह 7 बजे नाश्ते के लिए उठ जाते हैं। एक टीम के रूप में हमें दिखाए गए सभी दयालुता के लिए आभारी हूं, लेकिन मुझे पता है कि यह पूरे भारत में होता है। यह भारतीय संस्कृति का बहुत अच्छा हिस्सा है।”