IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल दो व तीन में एंट्री में नहीं लगेगी लाइन, अप्रैल से यह सिस्‍टम हो जाएगा शुरू

नई दिल्‍ली. आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल दो और तीन से सफर करने वालों के लिए अच्‍छी खबर हैं. अगले माह से एंट्री और बोर्डिंग में समय नहीं लगेगा. यात्री कुछ सेकेंड में आराम से एंट्री कर लेगा.

इन दोनों टर्मिनल में डिजीयात्रा सिस्‍टम पूरी तरह से लागू हो जाएगा, जिससे केवल फेस रिकग्निशन के जरिए एयरपोर्ट पर एंट्री हो सकेगी. इस तरह यात्रियों को एंट्री के लिए लाइन नहीं लगानी होगी.एयरपोर्ट संचालन कंपनी डायल के अनुसार मार्च अंत तक दिल्‍ली के एयरपोर्ट के टर्मिनल दो और तीन में पूरी तरह से डिजीयात्रा इनेबल कर दिया जाएगा.

इस तरह यात्रियों का एंट्री और सिक्‍यूरिटी जांच में करीब 25 मिनट का समय बचेगा. मौजूदा समय एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर 2500 यात्री रोजाना डिजीयात्रा का इस्‍तेमाल कर रहे हैं.डिजीयात्रा की शुरुआत दिसंबर 2022 में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया द्वारा की गयी थी. इस तरह अगले माह से एयरपोर्ट से यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी. जांच में समय नहीं लगेगा. यानी फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलने वाली है.