IIFA 2022 Award List: अबू धाबी के यस द्वीप पर आयोजित किए गए IIFA अवार्ड्स 2022 (IIFA 2022) में बॉलीवुड सितारों ने जमकर मस्ती की और अवॉर्ड्स अपने नाम किए.
सलमान खान (Salman Khan), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), कृति सनोन (Kriti Sanon), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), अनन्या पांडे (Ananya Panday), सारा अली खान (Sara Ali Khan), एआर रहमान (AR Rahman), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), नोरा फतेही (Nora Fatehi), और अन्य बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्स में शामिल थे.बॉलीवुड सितारों के बीच शानदार प्रफॉर्मेंस और आग लगा देने वाले जोश ने दर्शकों और अवॉर्ड कार्यक्रम में आए मेहमानों का दिल जीत लिया. करीब दो साल के लंबे इंतजार के बाद हुए IIFA अवार्ड्स 2022 में कई कलाकारों ने अवॉर्ड अपने नाम किया. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘शेरशाह’ IIFA 2022 में सबसे अधिक पुरस्कार जीते. वहीं अभिनेता विक्की कौशल को ‘सरदार उधम’ के लिए बेस्ट एक्टर और अभिनेत्री कृति सेनन को ‘मिमी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के आईफा अवॉर्ड से नवाजा गया.यहां देखें IIFA अवार्ड्स 2022 में विजेताओं की पूरी लिस्ट:प्लेबैक सिंगर मेल: जुबिन नौटियाल (रातां लम्बियां सॉन्ग, फिल्म शेरशाह)प्लेबैक सिंगर फीमेल: असीस कौर (रातां लम्बियां सॉन्ग, फिल्म शेरशाह)बेस्ट सॉन्ग: कौसर मुनीर, फिल्म ’83’ सॉन्ग ‘लहरा दो’संगीत निर्देशन: एआर रहमान और ‘शेरशाह’ संगीतकार तनिष्क बागची, जसलीन रॉयल, जावेद-मोहसिन, विक्रम मोंट्रोस, बी प्राक, जानीबेस्ट डेब्यू मेल: अहान शेट्टी (फिल्म तड़प)बेस्ट डेब्यू फीमेल: शरवरी वाघ (बंटी और बबली 2)बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल: अनुराग बसु (फिल्म लूडो)बेस्ट स्टोरी ऑरिजनल: फिल्म ’83’सहायक भूमिका में बेस्ट एक्टर: पंकज त्रिपाठी (लूडो)सहायक भूमिका में बेस्ट एक्ट्रेस: साईं तम्हंकर (मिमी)बेस्ट एक्टर मेल: विक्की कौशल (सरदार उधम)बेस्ट एक्ट्रेस फीमेल: कृति सनोन (मिमी)बेस्ट डायरेक्शन: विष्णु वर्धन (शेरशाह)बेस्ट फिल्म: शेरशाह अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान एक्ट्रेस सारा अली खान, अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, अनन्या पांडे और नोरा फतेही द्वारा कई शानदार प्रफॉर्मेंस दिए गए, जिससे अवॉर्ड नाइट में जमकर मस्ती हुई. सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने 2022 की रात IIFA अवार्ड्स की मेजबानी की.