कोरोना के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन को देश के बाहर UAE में कराया था। इससे लीग की ब्रांड वैल्यू पर जबर्दस्त असर पड़ा। IPL की ब्रांड वैल्यू 22% तक कम हो गई। ब्रिटेन की बिजनेस वैल्यूएशन कन्सल्टेंसी कंपनी ब्रांड फाइनेंस ने IPL 2020 की एनुअल रिपोर्ट जारी की।
रिपोर्ट के अनुसार 2019 में IPL की वैल्यू 47 हजार करोड़ थी, जो अब कम होकर 32 हजार 150 करोड़ हो गई है। हालांकि, बायो-बबल और खाली स्टेडियम के बावजूद मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू में इजाफा हुआ है। टीम की वैल्यू 7.1% तक बढ़ी है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की वैल्यू सबसे ज्यादा गिरी है।