नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अरविंद केजरीवाल सरकार को निर्देश दिया है कि बिस्तरों की उपलब्धता और शुल्क के बारे में जानकारी के लिए सभी प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों में LED बोर्ड की स्थापना की जाए.
अस्पतालों में बेड की संख्या की जानकारी देने के लिए हाल ही में दिल्ली सरकार ने एक एप लांच किया है. हालांकि इस एप को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. कई मरीजों ने आरोप लगाया है कि एप में बेड उपलब्ध होने की जानकारी दी गई लेकिन अस्पताल में बेड खाली नहीं मिले. इस बीच उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार से अस्पतालों के बाहर एलईडी स्क्रीन लगाने के लिए कहा है.