जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पुलवामा जैसे बड़े आत्मघाती हमले की एक और साजिश को नाकाम किया है। सेना ने पुलवामा के आयन गुंड इलाके से आइईडी से लैस सैंट्रो कार बरामद की। जिसे बाद में बम निष्क्रिय दस्ते ने सुरक्षित तरीके से नष्ट किया। आइजीपी कश्मीर रेंज विजय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से इस कार के बारे में जानकारी मिली। यह भी पता चला कि आतंकियों द्वारा IED लगाकर तैयार की गई यह कार सुरक्षाबलों के खिलाफ इस्तेमाल की जानी है।
आइजीपी विजय कुमार के अनुसार कार में लगाई गई आइईडी का वजन 45 किलो के आसपास था। यही नहीं इस सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए यह आइईडी से लैस कार आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद के सदस्यों ने तैयार की थी। आतंकवादी दो नाके तोड़कर कर यहां पहुंचे थे। रात के अंधेरे में आतंकी इस कार सुरक्षाबलों के कैंप के नजदीक पहुंचाने की फिराक में थे परंतु सुरक्षाबलों की चौकसी ने आतंकवादियों के बहुत बड़े मंसूबे को नाकाम बना दिया। आइजीपी ने यह भी बताया कि बम निष्क्रिय दस्ते ने जब कार को सुरक्षित स्थान पर विस्फोट किया तो कार के परखचे 15 फुट तक हवा में उछले। आसपास के कई किलोमीटर दूर मकानों के खिड़की, दरवाजे कांप उठे, कइयों के शीशे भी टूट गए।