RC कटवाने के नाम पर किसान से अमीन ने लिए 15 हजार की रिश्वत

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : शिकारपुर में RC कटवाने के नाम पर किसान से अमीन ने लिए 15 हजार की रिश्वत पीड़ित किसान ने बैंक का कर्ज चुकाने के बाद भी अमीन RC से नाम कटवाने के लिए 15 हजार की रिश्वत ली अमीन किसान से रिश्वत लेते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल।

वायरल वीडियो में अमीन खुलेआम रिश्वत लेता हुआ नजर आ रहा है रिश्वतखोर अमीन शिकारपुर तहसील में तैनात है बुलन्दशहर के शिकारपुर तहसील का बताया जा रहा है वायरल वीडियो ।