अध्यापक पुरस्कार के लिए चयन होने पर उपमा शर्मा का सम्मान

  • गांव में दौडी खुशी की लहर, ग्रामीणों ने की उज्जवल भविष्य की कामना

दीपक वर्मा@ शामली। गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव पुरमाफी निवासी शिक्षिका उपमा शर्मा का राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयन होने से गांव में खुशी की लहर दौड गयी है। उपमा शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे। रविवार को गणमान्य लोगों ने उपमा शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया। जानकारी के अनुसार गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव पुरमाफी निवासी उपमा शर्मा का शिक्षकों को मिलने वाले सबसे बडे सम्मान राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयन होने से परिजनांे व ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड गयी है। उपमा शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे। रविवार को गांव प्रधान पुरमाफी विजेन्द्र चैधरी, पूर्व प्रधान कंवरपाल लंबरदार, ब्रजवीर चैधरी, बबला, योगेश चेयरमैन सहकारी समिति गढीपुख्ता, मुकेश चैधरी, अरूण राणा दुल्लाखेडी, तेजपाल प्रधान दुल्लाखेडी, नरेश सैनी ने उपमा शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया। गांव प्रधान विजेन्द्र चैधरी ने कहा कि गांव की बेटी उपमा शर्मा ने न केवल अपने परिजनों का मान बढाया है बल्कि गांव का सिर भी गर्व से ऊंचा कर दिया है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उपमा शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपमा शर्मा के परिजन तेजपाल शर्मा, रवि भूषण, चंद्रभूषण, लव शर्म, शुभम, उमंग आदि भी मौजूद रहे।