अब एक घंटे के भीतर खरीद और बेच सकेंगे बिजली

नई दिल्ली. बिजली कारोबार मंच इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange) की नई पेशकश. बिजली की मांग को तत्काल पूरा करने का बाजार आज यानी सोमवार से (रीयल टाइम मार्केट) शुरू किया. इससे बिजली कंपनियां अपनी जरूरत के अनुसार केवल एक घंटे पहले बिजली की खरीद-बिक्री कर सकेंगी. इस बाजार के माध्यम से वितरण कंपनियां और निजी उपयोग के लिये ऊर्जा लेने वाले थोक ग्राहक समेत अन्य उपभोक्ता आपूर्ति से ठीक एक घंटा पहले एक्सचेंज से बिजली खरीद सकेंगे. इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईएक्स) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बिजली की तुरंत खरीद-बिक्री का यह बाजार केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग (सीईआरसी) के प्रयास का नतीजा है.

इससे बिजली बाजार गतिशील बनेगा. इसमें आधे-आधे घंटे पर नीलामी के जरिये बिजली का कारोबार होगा.

आईएएक्स के अनुसार पूरे दिन में 48 नीलामी सत्र होंगे. बोली सत्र समाप्त होने एक घंटे के भीतर बिजली की डिलिवरी होगी. आईईएक्स लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि इस आरटीएम से देश का ऊर्जा बाजार विद्युत करोबार के वैश्विक मानकों की ओर बढ़ रहा है. यह बिजली कंपनियों के लिये ग्रिड में उतार-चढ़ाव के मामले में निर्भरता में कमी लाने में मदद करेगा.