प्रमोद शर्मा @ लोनी: वार्ड नं 28 डीएलएफ मे जनता जागरण विकास मंच के दूारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा पँहुचे तथा भारत माता के चित्र के समक्ष ज्योति प्रज्जवलित कर विधिवत् रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कालोनीवासियों के दूारा मनोज धामा जी का फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया ।इस अवसर पर मनोज धामा जी ने सभी कालोनी वासियों के साथ मिलकर नीम, पीपल, कनेर आदि के छोटे-छोटे पौधे लगाये । इस अवसर पर एसएलएफ निवासियों के दूारा मनोज धामा जी को विकास कार्यों के लिये ज्ञापन दिया । कालोनीवासियों के आग्रह पर मनोज धामा जी ने एसएलएफ के कई गलियों का दौरा किया तथा जल्द ही उनके कार्यों को कराने के लिये लोनी नगरपालिका अध्यक्ष जी से विचार विमर्श करने को लेकर आश्वस्त किया । मनोज धामा जी ने पौधारोपण कार्यक्रम मे लगाये गये पौधों के रख-रखाव को लेकर सभी को शपथ दिलायी तथा एक व्यक्ति को एक पौधे की जिम्मेदारी दी कि ताकि लगाये गये पौधे बडे होकर एक वृक्ष के रूप मे स्थापित हो तथा प्रकृति के सौन्दर्य को बढाये क्यूंकि आजकल जिस प्रकार से अंधाधुंध पेडों का कटान हो रहा है वो आने वाले समय को लेकर शुभ संकेत नही है । हमे मिलकर अधिक से अधिक पेड लगाने चाहिये ।
इस अवसर पर सभासद निशा सिंह, मनीष ठाकुर, भगत सिंह वर्मा, उमाकन्त झा, अनिल कुमार, विशाल रंजन, कमलेश गुप्ता, नीरज शुक्ला, नरेश पोद्दार, पंकज पाठक, सुमन झा सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी की महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे ।