आर्थिक बेबसी : लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा ऐश्वर्या ने की आत्महत्या

नई दिल्ली। देश के नामी शिक्षण संस्थानों में शुमार दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा ऐश्वर्या की आत्महत्या ने लोगों के साथ देशभर के शिक्षाविदों को भी झकझोर कर रख दिया है। आत्महत्या से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में छात्रा ने अपनी आर्थिक बेबसी को बयां किया है।  सुसाइड नोट में लिखी उसकी बातों से ऐसा लगता है कि वह हरहाल में पढ़ना चाहती थी, लेकिन आर्थिक दिक्कत के चलते उसके सपना बिखरकर चूर-चूर होने लगे और जिससे वह टूट गई। यहां तक कि महज एक लैपटॉप लेने में भी असमर्थ थी। आखिरकार उसने जीवन की इहलीला का समाप्त कर लिया। ऐश्वर्या का सपना भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (IAS) बनने का था, लेकिन आर्थिक दिक्कतों ने उसके सारे अरमान ध्वस्त कर दिए।

3 नवंबर को आत्महत्या करने वाली ऐश्ववर्य के सुसाइट नोट के मुताबिक,  लॉकडाउन होने के चलते उसे आर्थिक दिक्कत थी और इसलिए वह लैपटॉप तक नहीं खरीद सकी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छात्रा एश्वर्या ने अपनी आर्थिक दिक्कतों के मद्देनजर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को भी पत्र लिखकर मदद मांगी थी। सोनू सूद को लिखे पत्र में ऐश्वर्या ने लिखा था कि लैपटॉप के बिना वह ऑनलाइन कक्षाएं नहीं कर पा रही थी। इसी के साथ उसके प्रैक्टिकल भी नहीं हो पा रहे थे। हताश-निराश ऐश्यर्या ने मौत को गले लगा लिया।