एक करोड़ 52 लाख 95 हजार कुंतल की पेराई कर बंद हुई बजाज शुगर मिल

पिछले साल एक करोड़ 39 कुंतल पेराई की गई थी
संवाददाता@ थानाभवन एक करोड 52 लाख 95 हजार कुंतल की पेराई करने के बाद शनिवार रात 9रू00 बजे थानाभवन बजाज शुगर मिल नो केन हो गई और मिल को बंद कर दिया गया। इस साल का पेराई सत्र समाप्त हो गया। थानाभवन क्षेत्र की बजाज शुगर मिल शनिवार रात्रि 9रू00 बजे इस वर्ष का पेराई सत्र समाप्त कर बंद हो गई। यह जानकारी बजाज शुगर मिल के कैन जीएम लेखपाल सिंह ने देकर बताया कि उन्होंने इस वर्ष पिछले साल से ज्यादा गन्ने की पेराई की है। पिछले वर्ष एक करोड़ 39 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की गई थी। जबकि इस वर्ष पेराई सत्र में एक करोड़ 52 लाख 95 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की गई है। उन्होंने जानकारी दी है कि शनिवार रात्रि 9रू00 बजे शुगर मिल के गेट पर गन्ना आना बंद हो गया था और शुगर मिल नो कैन हो गई थी। जिस कारण इस वर्ष का पेराई गन्ना सत्र समाप्त कर मिल को बंद कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि सोमवार से नए गन्ने का सर्वे शुगर मिल ने कराना शुरू कर दिया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि क्षेत्र के सभी किसान अपने अपने खेतों पर मिले ताकि गन्ने की उपज का सटीक सर्वे अभिलेखों में दर्ज होकर किसानों के पर्ची आदि की समस्या का निस्तारण पहले से ही किया जा सके।