एडीएम वित्त और डिप्टी कमिश्नर जीएसटी भी हुए कोरोना पॉजिटिव मचा हड़कंप

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : कलेक्ट्रेट में नामांकन स्थल पर ड्यूटी कर रहे अधिकारियों के साथ हाल में एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है दरअसल बुलन्दशहर में नामांकन ड्यूटी में नामांकन कक्ष में आरओ व एआरओ की ड्यूटी कर रहे एडीएम वित्त और डिप्टी कमिश्नर को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया जबकि चार दिन पहले ही लक्षण दिखाई देने पर कोविड की जाँच कराई थी फिलहाल नामांकन ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव हुए एआरओ और आरओ के संपर्क में जिला पंचायत के सैकड़ों उम्मीदवार आए हैं |

जिसको लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है स्वास्थ्य विभाग अब पॉजिटिव हुए अधिकारियों के सम्पर्क में आए लोगों को तलाशने में जुटा हुआ है वहीं कोरोना पॉजिटिव हुए अधिकारियों की तरफ से लोगों से अपील की गई है जो भी उनके संपर्क में आए हैं वह खुद को आइसोलेट कर लें और तत्काल कोविड-19 की जाँच करा लें पॉजिटिव मिले अधिकारियों का दावा है कि कोरोना के लक्षण होने के बाद भी उनकी ड्यूटी लगा दी गई थी जिसके कारण मजबूरन उन्हें ड्यूटी में जाना पड़ा फिलहाल दोनों का उपचार शुरू हो चुका है |

आपको बता दें कि देश में कोरोना का प्रचंड प्रकोप जारी है लगातार आंकड़े तेजी से आसमान छू रहे हैं अस्पतालों में बेड की संख्या भी कम पड़ रही है तो वही कई बड़े शहरों में श्मशान घाट और कब्रिस्तान में मुर्दों के अंतिम संस्कार करने तक के लिए जगह नहीं मिल पा रही |

इसलिए खुद की व परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क का का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं सरकार व डब्ल्यूएचओ के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन अवश्य करें ।