- चेकिंग अभियान में 50 वाहनों के काटे चालान
- एआरटीओ ने एक लाख 78 हजार रुपये का जुर्माना वसूला
- ओवरस्पीड वाहनों व ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई
दीपक वर्मा@शामली। ओवर स्पीड के चलते आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से प्रदेश शासन द्वारा शामली जनपद को इंटर सेप्टर गाडी उपलब्ध कराई है। रविवार को एआरटीओ ने ऊन-थानाभवन व करनाल रोड पर सडकांे पर ओवर गति से दौड रहे वाहनों को पकडकर उनके चालान काटे। इस दौरान हल्के वाहनों से दो हजार व भारी वाहनों से चार हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला गया जबकि पांच ओवरलोड वाहनों पर भी कार्रवाई की गयी। कुल मिलाकर 50 वाहनों से एक लाख 78 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इंटर सेप्टर गाडी दो दिन तक जिले में रहकर ओवर स्पीड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। एआरटीओ की इस कार्रवाई से वाहन चालकांे में हडकंप मचा रहा।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में ओवर स्पीड व ओवरलोड वाहनों के चलते आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं में अनेक लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। शासन प्रशासन द्वारा कई बार प्रयास किए जाने के बावजूद भी न तो ओवर स्पीड पर अंकुश लग पा रहा है और न ही ओवरलोड वाहन चालकों पर कोई असर हो रहा है। आए दिन सडक दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को लेकर अब प्रदेश शासन सख्त हो गया है और ओवर स्पीड व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। शासन द्वारा हर जिले में दो दिन के लिए एक इंटर सेप्टर गाडी उपलब्ध करायी है जो ओवरस्पीड व ओरवलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। रविवार को एआरटीओ मुंशीलाल ने ऊन-थानाभवन व करनाल रोड पर इंटर सेप्टर गाडी के माध्यम से जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ओवर स्पीड से दौड रहे हल्के वाहनों से दो हजार व भारी वाहनों से चार हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं 5 ओवरलोड वाहनों पर भी कार्रवाई की गयी। रविवार को कुल 50 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे एक लाख 78 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। एआरटीओ मुंशीलाल ने बताया कि दो दिन तक इंटरसेप्टर गाडी से ओवर स्पीड व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा ताकि सडकों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि रविवार को करीब 50 वाहनों के चालान काटकर उनसे 1 लाख 78 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। सोमवार को भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा।