संवाददाता@ हिसार : अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फैङरेशन के आह्वान पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ब्लॉक हिसार के सभी विभागों के कर्मचारियों ने शिक्षा विभाग से हटाए गए 1983 पीटीआई सहित अन्य कच्चे कर्मचारियों को निकालने को लेकर सरकार के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और उपायुक्त को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान सुरेन्द्र मान ने की व संचालन सचिव सुभाष गुर्जर ने किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में जहां सरकारी विभागों के कर्मचारी तन-मन-धन से अपनी सेवा देने मे लगे हुए हैं। वहीं देश व प्रदेश की भाजपा सरकार इन कर्मचारियों के हितों से खिलवाड़ कर रही है। इसी का परिणाम है कि केंद्र व प्रदेश सकार ने पहले कर्मचारियों व पेंशनरों के डीए व एलटीसी पर रोक लगा दी और वहीं पीटीआई सहित अन्य कच्चे कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का काम कर दिखाया। उन्होंने कहा कि सरकार की कर्मचारी व जनविरोधी नीतियों के चलते कर्मचारियों में भारी रोष है। ब्लॉक प्रधान सुरेंद्रमान ने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ की मांगों में कोरोना महामारी में काम कर रहे स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों के कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपकरण दिए जाएं व सभी को एक समान 50 लाख एक्सग्रेसिया बीमा योजना में शामिल किया जाए, स्वास्थ्य विभाग में सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य पदों पर कार्यरत ठेका कर्मचारियों की प्रस्तावित छंटनी पर रोक लगाई जाए आदि मांगें शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों को जिला सहसचिव अशोक सैनी, परमजीत मावलिया, प्रभु सिंह, रमेश शर्मा, अलका सिवाच, रमेश आहुजा, राजेन्द्र ढांङा, दीनानाथ, जगमिन्दर पुनिया, विनोद प्रभाकर, नकुल सिंह, ओमप्रकाश माल, मनुज बामनिया, अरूण यादव, प्रवीण कुमार, बिशन सिंह, सुरेन्द्र फौजी, अनिल बागङ़ी, रमेश शर्मा, मंगल सिंह वर्मा व अभय राम फौजी आदि ने सम्बोधित किया।
Related Posts

फर्जी लोन ऐप से रहें सतर्क, साइबर अपराध के प्रति जागरूक रहें सुरक्षित रहें
ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो रहे सावधान, निजी जानकारी किसी से भी शेयर ना करें: भारती डबास, एडिशनल एसपी…

करीब 08 माह की अवधि के दौरान करोड़ों रुपए के मादक एवं नशीले पदार्थ किए बरामद
अभियान की सफलता का श्रेय आमजन व नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी पुलिस टीमों को :- ममता सिंह एडीजीपी,…

OTP share करते ही, हो सकती है Fraud, सजग रहें, सुरक्षित रहें: एसपी वसीम अकरम
झज्जर: आधुनिकता के दौर में आज के समय में काम तो तेजी से होने लगे हैं। तेजी के साथ साथ…