कला व संगीत भारतीय संस्कृति की जान

In8 @ एटा/अलीगंज: कोरोना महामारी के चलते विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रम व पाठ्य सहगामी किर्याएँ बंद हो गई थी उनको प्रदेश सरकार द्वारा कोविद के मानकों का पालन करते हुए पुनः सुचारू किया है,इसी के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आज पूरे प्रदेश के छात्र व छात्राओं के बीच भारतीय संस्कृति के प्राण कहे जाने वाली विद्या कला उत्सव व संगीत गायन की प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है।

जनपद के अलीगंज स्थिति जनता इंटर कॉलेज कैलठा मैं गौतम बुद्ध, डी ए वी सहित अन्य विधालयों के प्रतिभागियों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। हमारे देश की संस्कृति की पहचान ही संगीत व कला है, इससे प्रतिभागियों का सर्वांगीण विकास होता है।निर्णायक मंडल द्वारा कैलठा की छात्राओं को प्रथम व गौतम बुद्ध की छात्राओं को दुतीय घोषित किया गया।