किसान बिल्कुल बेफिक्र रहें रात्रि या शनिवार सुबह तक शुरू हो जाएगा पेराई कार्य

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर जहांगीराबाद दि किसान सहकारी चीनी मिल, अनूपशहर में तकनीकी कारणों से पावर टरबाइन में बड़ा फॉल्ट होने से पेराई कार्य बंद पड़ा है जिसके कारण गन्ना लेकर मील में खड़े किसान भारी परेशानी से जूझ रहे हैं जीएम वैभव मिश्रा से क्षेत्रीय विधायक ने जानकारी पाकर समस्या के समाधान के लिए विभागीय एसीएस अतिरिक्त मुख्य सचिव से वार्ता कीl

विधायक ने बताया कि फॉल्ट को सही कराने के लिए त्रिवेणी कम्पनी के इंजीनियरों को बुलाया गया हैं परन्तु बड़ा फॉल्ट होने की वजह से निराकरण नही हो सका विकल्प के रूप में 2.5 मेगावाट के दो जनरेटर मील में सुबह आ चुके हैं जिससे आज रात या कल सुबह तक मिल यार्ड में प्राप्त गन्ने का पेराई कार्य किया जाएगा उधर जो गन्ना किसानों के खेतों में खड़ा हैं उसे दो चीनीमिलों में विभाजित करने का प्रस्ताव भी भेज दिया गया हैं विधायक संजय शर्मा, ने कहा कि किसानो का अहित नही होने दिया जाएगाl

उसके गन्ने की खरीद व पेराई की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी गन्ना डायवर्जन की कार्यवाही हेतु शासन स्तर पर वार्ता भी कर ली गई है ।