कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सख्त हुआ प्रशासन

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा मंगलवार की देर शाम कर दी नाइट कर्फ्यू जनपद में रात 9:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक रहेगा इस दौरान जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है जिसके चलते शिकारपुर पुलिस प्रशासन ने नगर में लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को मास्क प्रयोग करने के लिए चेतावनी दी|

गौरतलब है कि कोरोना की जनपद में दोबारा आहट पाते ही पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है जिसके चलते कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, एस एस आई सुनील कुमार गौतम, एस आई पप्पू सिंह, ने टीम के साथ नगर में लाउड स्पीकर के जरिए लोगों को चेतावनी दी है कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करें और व्यापारी लोग दुकानों में पांच से अधिक ग्राहक एकत्रित न होने दें और सभी मास्क का प्रयोग करें एस आई पप्पू सिंह, ने कहा कि इसके बाद पुलिस चैकिंग के दौरान जो भी बिना मास्क के पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी |

शिकारपुर पुलिस प्रशासन ने नगर में घूम-घूम कर लोगों और दुकानदारों को बिना मास्क के बैठे देख कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी बिना मास्क के घूम रहे राहगीरों के काटे चालान
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शिकारपुर पुलिस ने नगर में चैकिंग अभियान चलाया बिना मास्क के घूम रहे लोगों के लगभग तीस चालान काटे व लगभग 3500 रूपए बिना मास्क लगाने वालों से जुर्माना वसूला वहीं पुलिस ने नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर लगभग 15 दुकानदारों के चालान कांटे ।