सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर गुलावठी। भारत विकास परिषद द्वारा कोरोना योद्धाओं पुलिसकर्मियों एवं समाजसेवियों को किया गया सम्मानित भाविपद के अध्यक्ष सचिन गुप्ता, सचिव रामकुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष अचल गोयल एवं महिला संयोजिका वंदना मित्तल ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। घर-घर जाकर समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। परिषद के सचिव रामकुमार वर्मा ने बताया कि कोतवाल सचिन मलिक, एसएसआई लोकेंद्रपाल सिंह, एसआई वेदप्रकाश बंसल, एसआई शिवकुमार, ललित शर्मा, बबीता एवं भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक गौरव वर्मा आदि
समाजसेवियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर रामकुमार वर्मा ने कहा कि पुलिसकर्मी एवं दिन रात कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे हैं। हमें इनका हौंसला बढ़ाना चाहिए गुलावठी में ४ लोगो की और कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अब गुलावठी में संक्रमित मरीजो की संख्या ४४ हो गई। नगर में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों से हडक़ंप मचा हुआ है। नगर में प्रवेश करने वाले लगभग सभी मार्गो को बंद कर दिया गया है। नये स्थानों मरीज मिलने के कारण उन इलाकों को भी हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। नगर पालिका के कर्मचारियों ने इलाके को सील कर दिया है।