प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर धार्मिक स्थलों,होटल,मॉल,कार्यालयों आदि को खोलने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एएसपी,सीओ ने धर्मगुरूओं,संचालकों के साथ बैठक की। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर रविवार को मजिस्टे्रट और सीओ ने बैठक की। सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल ने सीओ के साथ बैठक की। वहीं,अपर नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र पाल सिंह ने सीओ के साथ बैठक की। सीओ फस्र्ट राकेश मिश्रा ने बैठक करते हुए संचालकों को गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा। जिले में 10 जून को होटल और 11 जून से धार्मिक स्थल,मॉल आदि खोले जाएंगे। वहीं,एएसपी केशव कुमार,सीओ सदर धर्मेंद्र चौहान,मोदीनगर सीओ प्रभात कुमार,सीओ अंशु जैन ने थाना प्रभारियों की मौजूदगी में धर्म गुरूओं के साथ होटल,रेस्टोरेंट, मॉल संचालकों के साथ बैठक करते हुए प्रदेश शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन कराने की अपील की। बैठक में सभी को लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ मास्क,ग्लब्स सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की गई। जिले में सभी होटल एवं मॉल को खोलने के लिए 2 दिन तक सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए। होटल,रेस्टोरेंट में आने वाले सभी लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग कराया जाए। वहीं मंदिर,मस्जिदों और गुरूद्वारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए पूजा स्थलों पर भीड़ एकत्रित नहीं होने देने की अपील की गई।
Related Posts

कोविड-19 कंट्रोल रूम का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
-कन्ट्रोल रूम पर शिकायत दर्ज का जल्द कार्र्रवाई करने के दिए निर्देश-कोरोना वायरस से बचाव को कर्मचारियों को बांटे मास्क…

गरीबों का मसीहा सामाजिक संस्था सोशल चौकीदार
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। देश के हालात जब प्रतिकूल हों तो हर आम ओ खास की जिम्मेदारी बनती है कि इसे…

सहयोग संस्था भेजेगी बॉर्डर पर तैनात फौजी भाइयों के लिये रक्षासूत्र
’भरा नही जो भाव से बहती जिसमे रसधार नही ह्रदय नही वो पत्थर ह जिसमे स्वदेश का प्यार नही IN8@…