कोरोना से बेखबर, बिना मास्क घूम रहे लोग

  • जिला प्रशासन की अपील को भी किया जा रहा दरकिनार
  • बाजारों में उमड रही है भीड, शारीरिक दूरी से भी हो रहा परहेज

दीपक वर्मा@ शामली। जिले में कोरोना का प्रकोप होने के बावजूद भी लोग इसके प्रति पूरी लापरवाही बरत रहे हैं। जिला प्रशासन के बार-बार अपील के बावजूद भी लोग न तो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और न ही बाजारों में भीड कम हो रही है, यहां तक कि खरीददारी के समय शारीरिक दूरी से भी पूरी तरह परहेज किया जा रहा है जिससे जिले में संक्रमण के और बढने का खतरा बना हुआ है। लोग बिना वजह भी घरों से बाहर निकल रहे हैं, बाजारों में भीड का आलम यह है कि रोजाना जाम की स्थिति पैदा हो रही है।
जानकारी के अनुसार जिले में इन दिनों कोरोना का प्रकोप बना हुआ है, कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर लोगों से बिना कारण घरांे से बाहर न निकलने, मास्क का प्रयोग करने व भीड भाड से बचने की अपील कर रहा है लेकिन लोगांे की समझ में कुछ नहीं आ रहा है। लोग इस महामारी के प्रति पूरी तरह लापरवाह बने हुए हैं। अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि बाजारों में जाने वाले लोगों न मास्क का प्रयोग करना ही छोड दिया है, भीड में किसी के मुंह पर मास्क नजर आता है जबकि अन्य लोग बेधडक बिना मास्क के ही बाजारों में घूम रहे हैं, वहीं बाजारों में भीड का आलम भी थम नहीं रहा है। जब से बाजारों के खुलने का समय सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक हुआ है, लोग देर रात तक खरीददारी करते रहते हैं। दुकानों पर शारीरिक दूरी से भी पूरी तरह परहेज किया जा रहा है। गांधी चैंक स्थित सब्जी मंडी में लोगों की भीड लगी रहती है। ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदार भी न तो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी रखी जा रही है। वहीं बडा बाजार, नया बाजार, कबाडी बाजार, नेहरु मार्किट, सुभाष चैंक, रेलवे रोड, मिल रोड, भिक्की मोड, माजरा रोड आदि पर भी अधिकांश लोग बिना मास्क लगाए ही घूम रहे हैं जिससे कोरोना संक्रमण और ज्यादा फैलने का खतरा बना हुआ है। दूसरी ओर भीड के कारण शहर में जाम की स्थिति भी बन रही है। शनिवार को भी शहर में जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि दोपहर के समय बाजारों में चहल-पहल कम रही लेकिन शाम होते ही लोग खरीददारी के लिए पहुंच गए।