खेत से किसान का धान की सिचाई के लिए रखा हुआ लिस्टर इंजन चोरी


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर बुलन्दशहर के थाना ककोड़ के गांव वैलाना निवासी किसान का खेत से लिस्टर इंजन को चुरा ले गए चोर जानकारी के अनुसार गांव वैलाना निवासी ननुआ सिह पूर्व प्रधान पुत्र स्व. शीशपाल सिह का गांव स्थित जंगल में अपने खेत में धान लगाए हुए है|

धान कि सिचाई के लिए खेत के बोर पर लिस्टर इंजन रखा हुआ है| कल रात किसान धान की सिचाई करने के बाद देर शाम अपने घर आ गया और चोरो ने किसान के खेत पर ना होने और रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए इंजन को चोरी कर ले गए| जिसे गांव व आसपास के किसान दहशत में है|

क्युकी हर किसान का लिस्टर इंजन इस वक़्त धान की सिचाई के लिए अपने अपने खेतो पर ही रखे हुए है|अगर पुलिस सक्रिय नहीं होती है तो आगे भी चोर ऐसी घंटा को अंजाम देने मै कामयाब हो जायेगे आज हर किसान को यही डर सता रहा है कि कही उनके साथ भी ऐसी घटना ना हो जाये|

चोरों ने इस लिस्टर इंजन की चोरी के लिए अपना ट्रैक्टर लाए और बड़े ही चतुराई से इंजन को ट्रैक्टर की लिफ्ट पर रखकर इंजन को पर कर ले गए| इंजन सड़क के साइड में ही रखा था| क्योंकि वही पर बोरिंग था और बोरिंग इंजन की सहायता से ही धान की सिंचाई की जाती थी|

और चोरों ने सड़क का फायदा उठाकर इंजन को ट्रैक्टर की सहायता से बड़ी ही आसानी से चोरी कर ले गए| पीड़ित ने अज्ञात चोरो के खिलाफ पुलिस को शिकायत कर कारवाही की मांग की है|