गणेश मूर्ति विसर्जित करने आये 17 साल का युवक नहर में डूबा परिवार में मचा कोहराम


सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर जनपद के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहिरपाड़ा निवासी शीशपाल के घर 4 दिन पूर्व दिल्ली के उत्तम नगर निवासी उसका भांजा कपिल उर्फ अरीन 17 वर्षिय पुत्र लक्ष्मण आया हुआ था।

शुक्रवार शाम तकरीबन 5 बजे सभी परिजन मूड़ाखेड़ा गांव स्थित नहर पर पूजन हेतु गणेश विसर्जन के लिए गए हुए थे। इस दौरान कपिल नहर में नहाने के लिए कूद पड़ा। नहर के तेज बहाव के कारण कपिल बहाव में बह गया।

इस दौरान कपिल को बहते देख परिजनों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर ग्रामीण जमा हो गए। कुछ तैरना जानने वाले ग्रामीण नहर में उसे बचाने के लिए कूद पड़े। ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना दी सूचना मिलने पर कुछ ही देर में सीओ व शहर कोतवाली इंचार्ज मय पुलिस फ़ोर्स के मोके पर पहुंच गए|

सुचना पर दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गई।परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। कई तैराक भी उसे तलाशने में जुटे हुए है। और पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश मे जुटी हुई है| पर अभी तक कपिल का कोई सुराग नही लगा पाया है।