गुराना के जंगल में गौैकशी करता एक गिरफ्तार, तीन फरार

  • पुलिस ने एक कुंतल गौमांस व काटने के उपकरण भी बरामद किए
  • गौकशी पर सख्त कानून बनाने के बावजूद भी गौकशों के हौसले बुलंद

दीपक वर्मा@गढीपुख्ता। प्रदेश शासन द्वारा गौकशी करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने के बावजूद भी जिले में गौकशों के हौंसले बुलंद हैं। ऐसा ही मामला गढीपुख्ता के गांव गुराना में देखने को मिला। गौकशी की सूचना पर पुलिस ने जंगल में दबिश देकर एक गौकश को दबोच लिया जबकि उसे तीन साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से करीब एक कुंतल गौमांस व गाय काटने के उपकरण भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है जबकि फरार आरोपियों की तलाश में ताबडतोड दबिश दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा गौकशी करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने के बावजूद भी जिले में गौकशों के हौंसले बुलंद हैं। बुधवार की देर रात करीब 1 बजे गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव गुराना में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि गांव गुराना के जंगल में कुछ युवक गौकशी कर रहे हैं, सूचना मिलते ही थाने के एसआई अशोक कुमार सिंह अपनी टीम के सदस्यों हैड कांस्टेबिल विपिन, मांगेराम, कांस्टेबिल मेधावी शर्मा, अनंगपाल व राहुल चैधरी के मौके पर पहुंच गए तथा बताए गए स्थान को घेर लिया। इसी दौरान पुलिस को आता देखकर गौकश भागने लगे लेकिन पुलिस टीम ने एक गौकश को मौके पर ही दबोच लिया जबकि तीन अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस ने मौेके से करीब एक कुंतल गौमांस, खाल, छुरी, कुल्हाडी व लकडी का गुटका बरामद कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम इस्लाम पुत्र अब्दुल हकीम निवासी गांव गुराना तथा अपने फरार साथियों के नाम राशिद पुत्र सत्तार, आदिल पुत्र जुम्मो व कामिल उर्फ ममडी पुत्र इदरीश निवासीगण गांव गुराना बताए। इस संबंध में थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक गौकश को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके तीन अन्य साथी फरार हो गए हैं। आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, फरार आरोपियों की धरपकड के लिए दबिश दी जा रही है। क्षेत्र में गौकशी व अवैधं धंधा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पकडे गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।